शाहजहांपुर (The News Air): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur district) में लापता हुए आठ वर्षीय बच्चे की कथित रूप से तंत्र-मंत्र के चलते हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद (S. Anand) ने सोमवार को बताया कि कांट थाना (Kant police station) क्षेत्र के मीरवैश्यपुर में रहने वाला आठ वर्षीय उत्तम शनिवार को लापता हो गया था। उस समय उत्तम के परिजन किसी रिश्तेदार के घर गए थे। ग्रामीणों और परिजनों ने रात भर बच्चे को तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि जब बच्चा नहीं मिला तो रविवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रविवार शाम को बच्चे का शव गांव से काफी दूर खेतों में पड़ा मिला। बच्चे के दांत टूटे हुए थे तथा उसके शरीर में सुई जैसी नुकीली चीज चुभोई गई थी।
पुलिस ने बताया कि एक चप्पल श्मशान घाट में तथा एक मंदिर में पड़ी मिली। आनंद ने बताया कि घटनास्थल का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। बच्चे की तंत्र-मंत्र के चलते हत्या होने की आशंका है। फिलहाल कांट थाना प्रभारी जयशंकर सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (एजेंसी)






