दरअसल बाहुबली मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। MLA कृष्णानंद राय हत्याकांड में गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा के साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
https://twitter.com/ANI/status/1652220951273304064
आज गाजीपुर गैंगस्टर कोर्ट ने ये अहम फैसला सुनाया। इससे पहले बीते गुरुवार को ही गैंगस्टर कोर्ट ने मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी भीम सिंह को भी दोषी करार दिया गया था। सजा सुनाए जाने के दौरान भीम सिंह कोर्ट में पेश भी हुए थे। जबकि मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इस मामले में पिछले दिनों ही इनकी बहस पूरी हुई थी।
इसके साथ ही गाजीपुर की MP MLA कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के बाद अब अफजाल अंसारी की सदस्यता जाना पूरी तरह से तय है।
26 साल पुराने केस में सजा
बता दें कि 1996 में दर्ज गैंगस्टर मामले में आज 26 साल बाद कोर्ट ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। वहीं गैंगस्टर एक्ट में कुल 5 मामले थे, इसमें दो गाजीपुर, दो वाराणसी और एक चंदौली में मामला दर्ज था। इस मामले में 12 दिसंबर को 11 गवाहों की गवाही, जिरह और बहस भी पूरी हो चुकी थी।