Gas Geyser Death : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जन्मदिन की खुशियां अगले ही दिन मातम में बदल गईं। यहां छठी क्लास की एक छात्रा की बाथरूम में नहाते समय गैस गीजर से निकली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। करीब एक घंटे तक जब वह बाहर नहीं आई, तो दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
एक दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन
मृतक छात्रा का नाम मानवी सिंह था, जो ओएलएफ स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता देवेंद्र सिंह सेना में हैं और फिलहाल जैसलमेर में तैनात हैं। मानवी अपनी मां नीतू सिंह (जो एक शिक्षिका हैं) और छोटे भाई आरव के साथ शिवाजीपुरम कॉलोनी में रहती थी। परिवार ने परसों ही उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया था, लेकिन इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
दरवाजा तोड़ा तो बेसुध मिली बेटी
देवेंद्र सिंह के भतीजे आयुष ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण मानवी घर पर ही थी। सुबह करीब 11:30 बजे वह नहाने के लिए बाथरूम गई थी। जब एक घंटे तक वह बाहर नहीं निकली और आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो मां नीतू घबरा गईं।
संयोग से घर पर एक प्लंबर मौजूद था। उसकी मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर मानवी बेसुध हालत में पड़ी थी। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
क्यों जानलेवा है गैस गीजर?
विशेषज्ञों के मुताबिक, बंद बाथरूम में गैस गीजर लंबे समय तक चलाने से वहां ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) जैसी जहरीली गैस बनने लगती है। यह गैस साइलेंट किलर है, जिससे इंसान बेहोश हो जाता है और दम घुटने से उसकी मौत हो सकती है।
मुख्य बातें (Key Points):
- अलीगढ़ में जन्मदिन के अगले ही दिन 6वीं की छात्रा मानवी की मौत हो गई।
- बाथरूम में गैस गीजर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका है।
- एक घंटे तक बाहर न आने पर प्लंबर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया।
- डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही छात्रा को मृत घोषित कर दिया।






