Motorola ने मार्केट में अपना नया फोन Motorola Edge 50 Neo लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी चीन में भी पेश करेगी, लेकिन दूसरे नाम से। अफवाह है कि फोन चीन में Moto S50 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है जो कि Edge 50 Neo का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले अब अपकमिंग फोन को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी पता चल रहे हैं जो Edge 50 Neo से काफी मेल खाते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Moto S50 Neo के बाद Moto S50 फोन चीन में जल्द लॉन्च होने वाला है जिसके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले एक पॉपुलर बेंचमार्क लिस्टिंग में सामने आ गए हैं। Moto S50 को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। MSP की रिपोर्ट के अनुसार, इसका मॉडल नम्बर XT2409-5 है। फोन में Dimensity 7300 चिपसेट मेंशन किया गया है जो कि Motorola Edge 50 Neo में भी दिया गया है। चिपसेट की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.50GHz है। साथ में Mali-G615 MC2 GPU भी दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम लिस्ट की गई है।
हाल ही में आए कुछ लीक्स में इसके कई स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। फोन में 6.36 इंच का एफएचडी प्लस OLED डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा और HDR10+ का सपोर्ट भी इसमें मिलने वाला है। फोन में 4,400mAh की बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ में 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है जो फोन के मेन कैमरा के रूप में मौजूद होगा। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है। तीसरे सेंसर के तौर पर 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस यहां दिया जा सकता है। जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट भी मिल सकता है। सेल्फी के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।