CRPF में निकली है 9,000 से भी ज्यादा कॉन्सटेबल की वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए बचे हैं केवल एक दिन

0
CRPF

CRPF Constable Recruitment 2023: गृह मंत्रालय के आधीन आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने काफी बड़ी संख्या में युवा उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी जारी किया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 9,000 से भी ज्यादा कॉन्सटेबल के पदों पर वैकेंसी को जारी किया है। इस वैकेंसी को सीआरपीएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जारी किया है। हालांकि अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास केवल एक दिन का ही वक्त बचा है।

कब है अप्लाई करने की लास्ट डेट

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में निकली कॉन्सटेबल की इस वैकेंसी में अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2023 है। आज 23 अप्रैल 2023 है। अगर इस हिसाब से देखें तो आपके पास अप्लाई करने के लिए केवल एक दिन का ही वक्त बचा है। इस वैकेंसी के लिए अप्लीकेशन प्रोसेस 27 मार्च से ही शुरू हो गया था। इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारिक परीक्षा 1 से 13 जुलाई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा।

कितनी निकाली गई है वैकेंसी

CRPF की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक विभाग में खाली पड़े पदों की कुल संख्या 9,212 है। इनमें से 9,105 वैकेंसी पुरुष और 107 वैकेंसी महिलाओं के लिए निकाले गए हैं। इन पदों के लिए 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। इसके लिए आयु सीमा भी अलग अलग तय की जाएगी।

क्या है फॉर्म फीस

सीआरपीएफ में निकली इस वैकेंसी के लिए फॉर्म फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस कटेगरी और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए फॉर्म फीस 100 रुपये रखी गई है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचिट जनजाति और सभी महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों से किसी तरह का फॉर्म फीस नहीं लिया जाएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments