मूसेवाला का करीबी शगनप्रीत पहुंचा हाई कोर्ट: परिवार आ रहा पंजाब; मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में आया था नाम

0
moosewala
मूसेवाला का करीबी शगनप्रीत पहुंचा हाई कोर्ट: परिवार आ रहा

अमृतसर (The News Air) सिद्धू मूसेवाला के करीबी रहे शगनप्रीत सिंह के परिवार ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए पटीशन दायर की है। शगनप्रीत के पारिवारिक वकील गौरव दत्ता ने इस पटीशन को कोर्ट में दाखिल किया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवार में हुई बेटी से जुड़े रीति-रिवाजों को पूर्ण करने के लिए सभी पंजाब आ रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला का करीबी रहा शगनप्रीत चंडीगढ़ में मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल के बाद से ही आस्ट्रेलिया में रह रहा है। उसका परिवार पहले से ही बाहर था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पहली बार परिवार पंजाब आ रहा है। कोर्ट में दिए गए दस्तावेजों के अनुसार उन्हें दो गैंगस्टरों से खतरा है। जिनसे उन्हें पहले ही धमकियां मिलती रही हैं। अब जब परिवार पंजाब आ रहा है तो उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

अधिकतर समय सिद्धू मूसेवाला के साथ ही रहता था शगनप्रीत।

अधिकतर समय सिद्धू मूसेवाला के साथ ही रहता था शगनप्रीत।

तकरीबन 3 महीने पंजाब में रहेगा परिवार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद परिवार पहली बार पंजाब आ रहा है। वकील की तरफ से कोर्ट में तारीख को स्पष्ट नहीं की गई, लेकिन समय दो से तीन महीने का मांगा गया है। शगनप्रीत के माता-पिता की तरफ से पहले पंजाब सरकार से अपील की थी। लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला और उन्हें हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा।

20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने वकील का पक्ष जानने के बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को रखी गई है। इसी दौरान कोर्ट को बंद लिफाफे में पारिवारिक सदस्यों के आने की तारीख भी स्पष्ट की जाएगी, ताकि गोपनीयता रखी जा सके।

जाने कौन है शगनप्रीत

शगनप्रीत सिद्धू मूसेवाला का करीबी है। वह पहले मूसेवाला के साथ ही रहता था। मूसेवाला के सारे शो की डीलिंग करता था। हालांकि दो साल पहले अगस्त महीने में मोहाली में मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में उसका नाम सामने आया। तब यह कहा गया कि दिल्ली पुलिस की जांच में उसका संबध मिड्‌डूखेड़ा कत्ल का जिम्मा लेने वाले गैंगस्टर कौशल चौधरी के शार्प शूटर्स से है।

ऑस्ट्रेलिया चला गया था शगनप्रीत

इसके बाद शगनप्रीत अचानक ऑस्ट्रेलिया चला गया। तब से वह वहीं रह रहा है। मूसेवाला की हत्या करने वाले लॉरेंस गैंग को भी शक है कि शगनप्रीत को मूसेवाला ने ही ऑस्ट्रेलिया भागने में मदद की थी। यह भी संभावना जताई जाती है कि इसी रंजिश की वजह से लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या की। शगनप्रीत पर संदेह था उसने मिड्‌डूखेड़ा की हत्या करने वाले शार्प शूटर्स को छुपने की जगह दी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments