शिमला (The News Air): हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर उग्र रूप ले सकता है। आगामी 14जुलाई से प्रदेश के अंदर मानसून में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिल सकती है। देश को 3दिन के लिए यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आगामी 14जुलाई के बाद से प्रदेश में एक बार फिर माध्यम से उच्च बारिश देखने को मिल सकती है।
अब तक हिमाचल प्रदेश के 8जिलों में बारिश के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14जुलाई के बाद प्रदेश में बारिश बढ़ने की उम्मीद है साथ ही मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 3दिन का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 14जुलाई के बाद प्रदेश में एक बार फिर बरसात बढ़ने का अनुमान है. उन्हें बताया कि विभाग की ओर से प्रदेश 15, 16और 17जुलाई को 3दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि 2दिनों से प्रदेश में निम्न से मध्यम बारिश देखने को मिली है साथ ही बीते रोज सिरमौर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि सुरेंद्र पाल ने जानकारी दी कि इस बार बरसात का असर पहले के मुकाबले कम देखने को मिलेगा तो वहीं मॉनसून प्रदेश में सितंबर माह तक सक्रिय रहेगा।






