नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही सदन के दो मौजूदा और 11 पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पंजाब की जालंधर सीट पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने सांसद के रूप में शपथ ली।
रिंकू ने पंजाबी भाषा में शपथ ली। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के दो मौजूदा सदस्यों रतन लाल कटारिया और सुरेश नारायण धनोरकर के निधन की जानकारी दी। लोकसभा अध्यक्ष ने पूर्व सदस्यों प्रकाश सिंह बादल, रंजीत सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, संदीपन थोराट, डा. विश्वनाथन कानिथी, अतीक अहमद, त्रिलोचन कानूनगो, इलियास आजमी, अनादि चरण दास, निहाल सिंह और राजकरण सिंह के निधन का भी जिक्र किया। दिवंगत सदस्यों को सदन में कुछ पल मौन रह कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सदन की कार्यवाही करीब 11 बजकर 10 मिनट पर अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी । मानसूत्र सत्र के पहले दिन आज निचले सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। सदन में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू आदि उपस्थित थे। मानसून सत्र का आज पहला दिन है। इस सत्र का समापन 11 अगस्त को प्रस्तावित है। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होनी हैं। (एजेंसी)