भोपाल, 13 दिसंबर (The News Air) मध्य प्रदेश में मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम दिग्गज और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं।
ये सभी नेता भोपाल पहुंच चुके हैं।
राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।
मोहन यादव जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, वहीं राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस आयोजन को भव्य बनाया गया है।
इस समारोह में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। उसके बाद हेलीकाॅप्टर से मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे।
गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल पहुंच चुके हैं।
भाजपा के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर धामी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित तमाम बड़े नेता भोपाल पहुंच चुके हैं।