मोहाली (The News Air) बारिश के बाद मोहाली जिले में हुए नुकसान की जल्द भरपाई की जाएगी। जिसके लिए मोहाली को करीब डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं। मोहाली को राज्य आपदा राहत निधि से सड़कों के लिए 1 करोड़ एवं जलापूर्ति पाइपों के लिए 50 लाख मिले हैं। । इस राहत राशि से मोहाली में सड़कों और जलापूर्ति पाइपों की रिपेयर कराई जाएगी। इस संबंध में मोहाली की DC आशिका जैन ने संबंधित अधिकारियों को काम में किसी भी तरह की कोई ढील न बरतने के आदेश भी दिए हैं।
विकास कार्यों का जल्द तैयार करें एस्टीमेट DC ने अधिकारियों को सबसे जरूरी सड़कों की पहचान करने और प्राथमिकता के आधार पर उनके लिए एस्टीमेट तैयार करने को कहा। अफसरों को कहा गया कि वे SDM से मंजूरी लेकर उसे आगे DC ऑफिस को भेजें। इसी प्रकार जलापूर्ति पाइपलाइनों की मरम्मत के लिए भी एसडीएम को एस्टीमेट तैयार कर उनके DC ऑफिस में भेजने के आदेश दिए गए हैं, ताकि ये कार्य तुरंत करवाए जा सकें।
जरूरत पड़ी तो और मदद मांगेंगे DC ने सभी अधिकारियों को कहा है कि यदि मरम्मत कार्य के लिए इससे और राशि की जरूरत पड़ती है तो इसके बारे में भी तुरंत बताएं। इस बारे में सरकार से और मांग की जाएगी।