India vs Pakistan : पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनाव चरम पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में हैं। मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद सशस्त्र बलों को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई थी और आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री एक के बाद एक चार बड़ी बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़े और कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।
बुधवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (Cabinet Committee on Security – CCS) की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) समेत कई शीर्ष मंत्री शामिल हैं। यह वही कमेटी है, जिसने पहले सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को रोकने, अटारी सीमा (Attari Border) को बंद करने और पाकिस्तान के साथ वीजा रद्द करने जैसे सख्त फैसले लिए थे।
CCS बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की कमेटी (Cabinet Committee on Political Affairs – CCPA) की बैठक भी होगी। यह कमेटी देश के अहम राजनीतिक और आर्थिक मसलों पर विचार करती है और इसके पास सीधा निर्णय लेने का अधिकार होता है। गौरतलब है कि पुलवामा (Pulwama) आतंकी हमले के बाद भी इसी कमेटी की बैठक बुलाई गई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की थी।
CCPA की इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा (J. P. Nadda), नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू (K. Ram Mohan Naidu), एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), शिपिंग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav), महिला और बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi), संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजुजु (Kiren Rijiju), और कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) मौजूद रहेंगे।
इन दोनों रणनीतिक बैठकों के बाद, कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs – CCEA) की भी बैठक आज ही होगी। इसके बाद दिन के अंत में समग्र कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी, जिसमें संभवतः पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से कड़े फैसलों पर अंतिम मुहर लग सकती है।
इन सभी बैठकों की श्रृंखला से साफ है कि भारत अब कोई भी फैसला टालने के मूड में नहीं है और पहलगाम जैसे बर्बर हमले का करारा जवाब देने के लिए सरकार पूरी तैयारी में है। पाकिस्तान में इन बैठकों की खबरों से पहले ही घबराहट है और उसकी सेना हाई अलर्ट पर है।