Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ‘अबकी बार 400 पर’ के मंत्र के साथ इस बार लोकसभा चुनाव में आगे बढ़ रही है. इस बीच रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बयान आया है जिकी चर्चा तेजी से होने लेगी है. दरअसल, उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि मैं बीजेपी का एक वरिष्ठ नेता हूं, और इस नाते कहना चाहता हूं कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. यही नहीं, 2029 में भी वे भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के 75 साल के होने के बाद अमित शाह देश के पीएम बन जाएंगे.
#WATCH | Lucknow, UP: He (Narendra Modi) will be the Prime Minister of the country in 2024 and 2029…", says Defence Minister Rajnath Singh on Delhi CM Arvind Kejriwal's remark that after PM Modi turns 75, HM Amit Shah will become the PM of the country pic.twitter.com/W6zwR0HXtG
— ANI (@ANI) May 17, 2024
आरक्षण के मामले पर क्या बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन कांग्रेस के लोगों ने किया है. संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है. प्रस्तावना में बदलाव नहीं होना चाहिए. उसमें बदलाव करने का काम 1976 में इंदिरा गांधी ने किया था. आरक्षण समाप्त करने के मामले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसका प्रश्न ही नहीं खड़ा होगा है. धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण नहीं होगा. आरक्षण की जो व्यवस्था चल रही है वो व्यवस्था यथावत भविष्य में भी चलती रहेगी. विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता को गुमराह करके उनका समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष इसमें सफल नहीं हो पाएगा.
#WATCH | Lucknow: Defence Minister Rajnath Singh says "The maximum number of amendments in the Constitution has been done by them (Congress)…We all wanted that there should be no changes made in the Preamble of the Constitution, but the Congress Govt made a change to it in 1976… pic.twitter.com/dwQrLnHYfH
— ANI (@ANI) May 17, 2024
आरक्षण को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर
आपको बता दें कि विपक्ष आरक्षण के मामले को लेकर लगातार मोदी सरकार को निशाना बना रही है. मामले को लेकर ताजा बयान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे का सामने आा है. गुरुवार को कंधमाल जिले में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र और संविधान बचाने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार एसटी, एससी और ओबीसी के लिए आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है. वह संविधान को बदलने और लोगों को मौलिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास कर रही है.
#WATCH | Lucknow: On the issue of reservation, Defence Minister Rajnath Singh says "The question of finishing reservation does not stand. There is no provision for reservation on the basis of religion in our Constitution. No reservation is going to be given on the basis of… pic.twitter.com/vTDOFsxcwR
— ANI (@ANI) May 17, 2024