मोदी सरकार ने विपक्ष, बिजनेसमैन, इंडस्ट्री और व्यापार में….

0
kejriwal
kejriwal

– देश को एकजुट होकर प्रगति की दिशा में काम करना चाहिए, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से भारत तरक्की नहीं कर सकता- अरविंद केजरीवाल

– चीन में घर-घर इंडस्ट्री है, अपने देश में बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री को भी नहीं चलने दिया जा रहा है, हम चीन से कैसे मुकाबला करेंगे?- अरविंद केजरीवाल

– पिछले 5-7 साल में 12-13 लाख अमीर लोगों ने भारत की नागरिकता छोडकर विदेश की नागरिकता ले ली है- अरविंद केजरीवाल

– देश से भय का माहौल खत्म होना चाहिए, ताकि इंडस्ट्री तरक्की कर सकें, तभी भारत आगे बढ़ेगा- अरविंद केजरीवाल

– पूरा का पूरा शराब घोटाला फर्जी, झूठे केस लगाकर विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश हो रही- अरविंद केजरीवाल

– इनके पास एक भी सबूत नहीं है, लोगों को टॉर्चर और डराकर करके झूठे बयान लिए गए हैं- अरविंद केजरीवाल

– कुछ दिन बाद शराब घोटाला बंद हो जाएगा, फिर कुछ नया ले आएंगे, इनकी नीयत खराब है- अरविंद केजरीवाल

– इन्हें लोगों को एजेंसियों की जांच में उलझाकर रखना है, ये न खुद काम करेंगे और न किसी को करने देंगे- अरविंद केजरीवाल

– ये हमसे ज्यादा स्कूल, अस्पताल बनवाते तो इनका बड़प्पन होता, केजरीवाल को स्कूल-अस्पताल बनवाने रोकना बड़प्पन नहीं है- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग पर एक बार फिर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विपक्ष के नेताओं, बिजनेसमैन, इंडस्ट्री और व्यापार में भय का माहौल पैदा कर दिया है, क्या इस तरह भारत चीन से लडेगा? देश की तरक्की के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। भाजपा द्वारा इस तरह जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से भारत तरक्की नहीं कर सकता। सीएम ने तथाकथित शराब घोटाले को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए कहा कि झूठे केस लगाकर विपक्ष के नेताओं और पार्टियों को निष्क्रिय व डराने की कोशिश की जा रही है। इनके पास एक भी सबूत नहीं है। लोगों को टॉर्चर करके झूठे बयान लिए गए हैं। कुछ दिन बाद शराब घोटाल बंद हो जाएगा और ये लोग फिर नया कुछ ले आएंगे। दरअसल, इन्हें लोगों को एजेंसियों की जांच में उलझाकर रखना है। ये न खुद काम करेंगे और न किसी को करने देंगे।

शुक्रवार को गाजीपुर लैंडफिल साइट का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी-सीबीआई को लेकर कहा कि हम लोग पूरे देश के अंदर देख रहे हैं कि झूठे केस लगाकर विपक्ष के नेताओं और पार्टियों को निष्क्रिय और डराने की कोशिश की जा रही है। कई लोगों को तोड़कर भाजपा अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, जो कि जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। मैं जो दूसरी बात देख रहा हूं कि केवल विपक्षी नेताओं को ही टारगेट नहीं किया जा रहा है, बल्कि देश भर में बिजनेसमैन को भी बुरी तरह से टारगेट किया जा रहा है। ये देखकर बड़ा दुख होता है कि पिछले 5-7 साल के अंदर लगभग 12-13 लाख बहुत अमीर लोग भारत की नागरिकता छोड़कर विदेशी नागरिकता ले ली है। वो भारत छोड़कर चले गए हैं और अपने बिजनेस को भारत में बंद कर दिए हैं। ये लोग भारत में निवेश करते थे, अपनी इंडस्ट्री चलाते थे और लाखों युवाओं को नौकरी देते थे। इनके पीछे भी ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई छोड़ रखा है।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के अंदर डर का माहौल पैदा कर दिया गया है। पूरे देश में राजनीति के साथ बिजनेस, इंडस्ट्री और व्यापार में एक डर का माहौल है, जो देश के लिए अच्छा नहीं है। इससे देश तरक्की नहीं कर सकता है। हम चाहते हैं कि हम चीन से मुकाबला करें। हम चीन से कैसे मुकाबला कर सकते हैं? चीन में घर-घर में इंडस्ट्री चल रही है। हमारे देश में बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री को भी चलने नहीं दिया जा रहा है और उनको बंद करते जा रहे हैं। सबके पीछे एजेंसी छोड़ रखी है। ऐसे एजेंसी-एजेंसी का खेल खेलकर भारत तरक्की नहीं करेगा। हमें वो सारे कदम उठाने हैं, जिससे बिजनेस और इंडस्ट्री खूब तरक्की करे। भय का माहौल खत्म होना चाहिए। तभी देश आगे बढ़ेगा।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हमारी इतनी सारी जांच करा ली, लेकिन कुछ नहीं निकला। बोले कि बस घोटाला हो गया, उसमें कुछ नहीं निकला। बोले कि स्कूल के क्लासरूम बनवाने में घोटाला कर दिया, उसमें कुछ नहीं निकला। फिर बोले कि बिजली में हजार करोड़ रुपए का घोटाला हो गया, उसमें भी कुछ नहीं निकला। सड़क बनवाने में घोटाला हो गया, उसमें कुछ नहीं निकला। पानी में घोटाला हो गया, उसमें भी कुछ नहीं निकला। अब ये पता चल रहा है कि शराब घोटाला भी फर्जी है। मैं तो शुरू से ही कह रहा था कि एक पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट के जज गुरुवार को बार-बार पूछते रहे कि पैसे का कोई एक सबूत तो दिखाओ। इनके पास एक भी सबूत नहीं है। पूरा का पूरा शराब घोटाला फर्जी है। कुछ दिन बाद शराब घोटाला बंद हो जाएगा, फिर एक और ले आएंगे।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्हें लोगों को पूरे टाइम एजेंसियों की जांच में उलझा कर रखना है। ये लोग न खुद कुछ काम करेंगे और न दूसरे लोगों को काम करने देंगे। शराब घोटाला कुछ है ही नहीं, सब झूठ है। लोगों को टॉर्चर करके झूठे बयान लिए गए हैं। सारे बयान झूठे हैं। सच्चाई ये है कि इन लोगों की नीयत खराब है। ये लोग काम नहीं करने देना चाहते हैं। दिल्ली में इतने सारे काम हो रहे हैं, ये लोग भी काम करें।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनका बड़प्पन तो इस चीज में है कि केजरीवाल ने एक हजार स्कूल बनवाए तो ये दो हजार या पांच हजार स्कूल बनाएं। अगर हमने इतने मोहल्ला क्लीनिक बनाए, ये हमारे से तीन गुना अधिक मोहल्ला क्लीनिक बनाएं। इसमें बड़प्पन है। इसमें बड़प्पन नहीं है कि केजरीवाल ने हजार स्कूल बनाए, अब और स्कूल नहीं बनाने देंगे। केजरीवाल ने अस्पताल बना दिए, अब और अस्पताल नहीं बनाने देंगे। ऐसे देश तरक्की नहीं करेगा। ये लोग खुद काम नहीं करते हैं। केवल 24 घंटे एजेंसी-एजेंसी का खेल खेलते हैं। कभी कोई पार्टी तोड़ दी, कभी किसी की सरकार गिरा दी, कभी किसी को जेल भेज दिया, किसी को डराकर अपनी पार्टी में ले लिया। ये देश में क्या चल रहा है?

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments