प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेलवे से जुड़े सात प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। ये परियोजनाएं नई रेलवे लाइनें बिछाने और रेल लाइन अपग्रेडेशन से जुड़ी हैं। CNBC Awaaz ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये प्रोजेक्ट करीब 20,000 करोड़ रुपए की लागत से पूरे होंगे। ये 4,195 करोड़ रुपए की लागत से पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की तैयारी का हिस्सा है। ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के अनुरूप है।
608 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा के 16 स्टेशनों का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। सभी स्टेशन का राज्य की संस्कृति और विरासत के आधार कायाकल्प होगा।
सूत्रों ने बताया कि ये रेलवे प्रोजेक्ट चुनाव वाले राज्यों में हैं। वंदे भारत लंबी दूरी के लिए स्लीपर ट्रेन लाने की भी तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की पहली खेप अगले साल तक आ जाएगी।