अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर में रात के समय सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। रात वे उसे अपने पास सुरक्षित जगह पर लेकर सोए थे, लेकिन सुबह उठते ही मोबाइल चोरी हो चुके थे। यह घटना किसी एक के साथ नहीं, बल्कि एक ही महल्ले के 4 लोगों के साथ हुई है। जब इलाके के CCTV खंगाले गए तो पूरा मामला सामने आया।
मोबाइल चोरी होने के बारे में बताते हुए स्थानीय लोग।
घटना बीती रात की है। अमृतसर के कोट खालसा इलाके में यह घटना घटी। रात घरों के अंदर सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए। सीसीटीवी में साफ हुआ कि यह घटना रात तकरीबन 1 से दो के बीच घटी। रात के अंधेरे में एक चेहरा ढके हुए व्यक्ति दिखाई दिया। वह घरों के दरवाजों की जांच करता भी दिख रहा है। अंत में एक घर के दरवाजे के ऊपर चढ़ घर के अंदर दाखिल होता है और मोबाइल चोरी कर बाहर आ जाता है।
सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई शुरू
कोट खालसा थाने की पुलिस ने घटना के बाद इलाको के लोगों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू की है। वहीं इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। यह भी स्पष्ट हुआ कि यह कई बार आस-पास के इलाकों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।