फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर में सेंट्रल जेल अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल में मोबाइल और नशीली गोलियों संग दो बंदियों को काबू किया है। बंदियों की तलाशी लेने पर 4 मोबाइल और 240 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। थाना सिटी पुलिस ने बुधवार को 2 बंदियों समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
ब्लॉक-3 की बैरक नंबर 6 में दी औचक दबिश
पुलिस के मुताबिक जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट जसवीर सिंह ने ब्लॉक नंबर-3 की बैरक नंबर-6 में औचक दबिश दी। यहां बंद हवालाती राज कुमार निवासी घोड़ मोहल्ला जीरा के पास से 240 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। ये गोलियां जेल के अस्पताल में से आरोपी ने चुराई थीं। इसी तरह सहायक सुपरिटेंडेंट जसवीर सिंह ने अपने मुलाजिमों संग ब्लॉक नंबर-2 की बैरक नंबर-3 में चेकिंग की।
ब्लॉक नंबर-2 के रोशनदान में रखे थे 2 मोबाइल
यहां बंद हवालाती अविनाश उर्फ कालू निवासी रेलवे क्वार्टर नंबर-394A बर्ट रोड की पेंट की जेब से 2 मोबाइल सिमकार्ड संग मिले हैं। ब्लॉक नंबर-2 की तलाशी लेने पर रोशनदान से 2 और मोबाइल बरामद हुए। ये मोबाइल किन बंदियों के हैं, इसके बारे में सुराग लगाया जा रहा है।
थाना सिटी पुलिस ने आरोपी राज कुमार व अविनाश समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जेल में मिली सामग्री पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।






