नई दिल्ली, 09 अक्टूबर (The News Air): बॉलीवुड एक्टर Mithun Chakraborty को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह के दौरान ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू ने उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया। भारतीय सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड को हासिल कर के Mithun Chakraborty काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर भी की है। करीब 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके Mithun Chakraborty को सालों की कड़ी मेहनत और लगातार अपनी कला को निखारने और दर्शकों का दिल जीतने के लिए ये अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड हासिल करने के बाद एक्टर का पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है, जहां उन्होंने कहा कि उनकी तकलीफों को ऊपरवाले ने सूद समेत लौटाया है।
- बॉलीवुड एक्टर Mithun Chakraborty को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
- 8 अक्टूबर 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार समारोह के दौरान ही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू ने उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया
मिथुन ने जाहिर की खुशी
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘क्या बोलूं, अभी तक इसे ठीक से पिया नहीं, मैं अभी भी उसी खुमार में हूं। इतनी बड़ी इज्जत मिली, इसके लिए मैं बस थैंक्यू बोल सकता हूं। जितनी तकलीफें उठाई, भगवान ने शायद मुझे सूद के साथ वापस कर दिया है।’ नौजवानों के लिए भी मिथुन चक्रवर्ती ने खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, ‘देखिए सपने तो सभी देखते हैं, मुझे मालूम है बहुत से टैलेंटेड बच्चें हैं, लेकिन पैसों की तंगी है, फिर भी हिम्मत मत हारना, आशा नहीं छोड़ना, सपने देखना नहीं छोड़ना।’
#WATCH | Veteran actor Mithun Chakraborty receives the Dadasaheb Phalke Award at a ceremony in Delhi
(Video source: DD News/YouTube) pic.twitter.com/jWVRUIILyr
— ANI (@ANI) October 8, 2024
डिस्को डांसर कहे जाने पर कैसा लगता है?
अपकमिंग फिल्मों को लेकर मिथुन चक्रवर्ती बोले, ‘मैं कुछ भी प्लान करके नहीं चलता।’ डिस्को डांसर कहे जाने पर भी मिथुन चक्रवर्ती ने रिएक्शन दिया और कहा, ‘फर्स्ट वीक में फिल्म फ्लॉप कर दी गई थी। लोगों ने कहा कि ये कैसा डांस कर रहा है उंगली ऊपर कर के, लेकिन फिर लोगों को समझ आया और उन्होंने इसे अपनाना शुरू किया और फेज बन गया और ये दौर अभी भी चल रहा है। ये डांस मूव अभी भी चल रहा है, लोग कॉपी करते हैं और विदेश में तो इसकी और ही बात है।’
The man of the hour! Mithun Da is here with us on the red carpet of the #70thNationalFilmAwards.@MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA pic.twitter.com/bgGWPmyQru
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024
जब मिला पद्म भूषण
पद्म भूषण को लेकर मिथुन चक्रवर्ती की क्या फीलिंग थी वो भी उन्होंने जाहिर की और बताया कि जब उन्हें नहीं मिला था तो वो कैसा फील करते थे और मिलने के बाद उन्हें कैसा लगा। उन्होंने इस कड़ी में बात करते हुए कहा, ‘पद्म भूषण सभी को मिल रहा, मुझे क्यों नहीं मिल रहा है, मुझसे छोटे उम्र के कलाकारों को भी मिल रहा था मुझे लगता था कि बस मुझे क्यों नहीं मिल रहा। फिर मिला तो मुझे भी बहुत अच्छा लगा।