Apple Watch Save Life : स्मार्टवॉच अब सिर्फ समय देखने के लिए नहीं, बल्कि जान बचाने के भी काम आ रही हैं। ऐसा ही एक कमाल ऐपल वॉच ने एक बार फिर किया है, जहां मध्य प्रदेश के एक 26 वर्षीय शख्स की जान वक्त रहते मिले अलर्ट से बच गई। शख्स ने इसके लिए Apple CEO टिम कुक को ईमेल लिखकर धन्यवाद कहा है।
मध्य प्रदेश में राइस मैन्युफैक्चरर साहिल (26) पिछले 3 साल से Apple Watch Series 9 का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते सप्ताह वे अपने बिजनेस के सिलसिले में जबलपुर गए थे और उन्हें वहां से ट्रेन पकड़कर लौटना था।
मूवी के दौरान वॉच ने दिया अलर्ट
बिजनेस मीटिंग के बाद, साहिल अपनी ट्रेन से पहले एक मूवी देखने चले गए। करीब 3 घंटे की मूवी के दौरान ही उनकी ऐपल वॉच पर हाई हार्ट रेट का अलर्ट बजने लगा। वॉच के मुताबिक, उनकी हार्ट रेट 150 (bpm) पर थी और यह 10-15 मिनट से लगातार बढ़ी हुई थी।
ECG नॉर्मल, पर ब्लड टेस्ट ने बचाई जान
मूवी खत्म होने के बाद साहिल ने इस अलर्ट को नजरअंदाज नहीं किया और ट्रेन पकड़ने के बजाय सीधे डॉक्टर के पास चेकअप के लिए पहुंचे। डॉक्टर ने पहले उनकी ECG कराई, जो बिल्कुल नॉर्मल आई। इसके बाद डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट कराने को कहा।
ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट देखते ही डॉक्टर ने साहिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। रिपोर्ट में उनका ब्लड प्रेशर 180/120 पर पहुंच गया था।
ट्रेन में हो सकता था स्ट्रोक
डॉक्टर ने साहिल को बताया कि उनकी हार्टबीट बहुत ज्यादा थी और अगर वह इस हालत में ट्रेन में सफर करते, तो उन्हें स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज हो सकता था। ऐपल वॉच के एक अलर्ट ने साहिल की जान बचा ली, जिसके बाद उन्होंने सीधे Apple CEO टिम कुक को धन्यवाद का ईमेल भेजा।
ऐपल वॉच के लाइफ सेविंग फीचर
ऐपल वॉच में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर हैं, जो यूजर्स की जान बचाने में मददगार साबित हुए हैं। इनमें ECG, टेंपरेचर सेंसिंग, हाई और लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन, क्रैश डिटेक्शन (एक्सीडेंट अलर्ट) और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
मुख्य बातें (Key Points):
- MP के 26 वर्षीय साहिल को Apple Watch 9 ने हाई हार्ट रेट (150 bpm) का अलर्ट दिया।
- ECG नॉर्मल आने के बाद भी ब्लड टेस्ट में 180/120 BP का पता चला।
- डॉक्टर ने कहा कि अगर वह ट्रेन में सफर करते तो स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज हो सकता था।
- साहिल ने Apple CEO टिम कुक को ईमेल कर धन्यवाद दिया।






