तुर्किए में जलजले के बीच चमत्कार- 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला दो महीने का बच्चा

0
Turkey Devastating Earthquake
तुर्किए में जलजले के बीच चमत्कार- 128 घंटे बाद मलबे

Turkey Devastating Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से भीषण तबाही मची है. मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. तबाही और निराशा के बीच मलबे से जीवित निकलने के चमत्कारी दृश्य भी सामने आ रहे हैं.

तुर्किए में भूकंप (Turkiye Earthquake) के करीब 128 घंटे बाद दो महीने के एक बच्चे को बचाया गया. तुर्किए (Turkey) और सीरिया (Syria) में विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हजार के पार हो गई है. वहीं, 85 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

128 घंटे बाद मलबे से जिंदा मिला बच्चा

तुर्किए में बचाव कार्य के दौरान ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ वाली कहावत भी सच साबित हो रही है. सैकड़ों टन वजनी मलबे में जिंदा रह पाने के कई चमत्कारिक दृश्य सामने आ रहे हैं. तुर्की के हटे (Hatay) में शनिवार को मलबे के नीचे से एक दो महीने के बच्चे को निकाला गया. भीड़ ने इस बच्चे के लिए तालियां बजाईं और इसे बचा पाने की खुशी चेहरे पर दिखी. भूकंप के करीब 128 घंटे बाद बच्चा जिंदा मिला था.

तुर्किए में जलजले के बीच चमत्कार

तुर्किश मीडिया के मुताबिक, भूकंप के पांच दिन बाद बचाए गए लोगों में दो साल की एक बच्ची, छह महीने की गर्भवती महिला और 70 साल की एक महिला भी शामिल हैं. तुर्किए में भीषण भूकंप के बाद हालात बदतर होते जा रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं. मलबे में अभी भी सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है.

राहत और बचाव का काम जारी

तुर्किए और सीरिया में भारत समेत दुनियाभर के बचावकर्मियों का दल राहत कार्य में जुटा हुआ है. ठंड के मौसम के बावजूद हजारों बचावकर्मी अभी भी कई इलाकों में छानबीन कर रहे हैं. इस भीषण आपदा में लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें अब सहायता की सख्त जरूरत है. प्रभावित लोगों को आश्रय स्थलों में पहुंचाया जा रहा है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments