Delhi Blast Car Route : दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में जुटी एजेंसियां एक-एक मिनट की कड़ियां जोड़ रही हैं। जिस सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, उसने दिल्ली में घुसने से लेकर धमाके तक 10 घंटे 48 मिनट का सफर तय किया। स्पेशल सेल ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर कार की मूवमेंट का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है।
सुबह 8:04 बजे दिल्ली में हुई एंट्री
जांच के मुताबिक, 10 नवंबर की सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर यह कार बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुई। इसके बाद 8 बजकर 20 मिनट पर इसे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखा गया।
3 घंटे लाल किले के पास रही पार्क
करीब सात घंटे बाद, दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर यह i20 कार लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में दाखिल हुई। जांच में सामने आया है कि यह कार वहां करीब तीन घंटे तक खड़ी रही। शाम 6 बजकर 22 मिनट पर कार पार्किंग से बाहर निकली और दरियागंज व कश्मीरी गेट की ओर बढ़ी।
शाम 6:52 पर हुआ धमाका
शाम 6 बजकर 52 मिनट पर, यानी पार्किंग से निकलने के ठीक 30 मिनट बाद, इस कार में भयंकर विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज ने पूरी पुरानी दिल्ली को दहला दिया। इस धमाके में 9 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
फरीदाबाद से खरीदी गई थी कार
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई i20 कार फरीदाबाद के सेक्टर-37 स्थित ‘रॉयल कार जोन’ नामक शोरूम से खरीदी गई थी। पुलिस जब डीलरशिप के नंबर पर संपर्क किया, तो फोन स्विच ऑफ मिला।
13 संदिग्ध रडार पर, J&K से 1 हिरासत में
सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों ने 13 लोगों को शक के दायरे में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आमिर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एजेंसियों को शक है कि यह व्यक्ति ब्लास्ट से पहले दिल्ली में मौजूद था और कार के संपर्क में आया था।
आतंकी नेटवर्क के तार यूपी-गुजरात से जुड़े
इस धमाके के तार यूपी के लखीमपुर और लखनऊ से भी जुड़ रहे हैं। गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए ISIS मॉड्यूल के एक संदिग्ध मोहम्मद सोहेल का परिवार लखीमपुर में रहता है। वहीं, J&K पुलिस ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी कार का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में होने का शक है।
मुख्य बातें (Key Points):
- दिल्ली ब्लास्ट वाली i20 कार ने सुबह 8:04 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री की थी।
- कार 3 घंटे तक लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में खड़ी रही।
- शाम 6:52 बजे कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 9 की मौत और 20 घायल हुए।
- यह कार फरीदाबाद के एक शोरूम से खरीदी गई थी, 13 संदिग्ध रडार पर हैं।






