नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (The News Air): इजरायल और ईरान का बढ़ता तनाव बाजार पर हावी हुआ है। निफ्टी 225 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25550 के करीब पहुंचा है। एक तरफ रियल्टी, ऑटो, एनबीएफसी, कैपिटल गुड्स, बैंक सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मेटल शेयरों की चमक गिरते बाजार में भी बरकरार है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने स्टील शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। आइए नजर डालते है ब्रोकरेज फर्म का स्टील सेक्टर को लेकर क्या कहना है।
स्टील सेक्टर पर मॉर्गन स्टैनली की राय
मॉर्गन स्टैनली ने स्टील सेक्टर पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू इन्वेंटरी में कुछ सुस्ती देखने को मिल रही है। चीन में हालिया राहत पैकेज के एलान के बाद मेटल को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव होगा और आगे और स्टील कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। मॉर्गन स्टैनली ने अपने रिपोर्ट में कहा कि इम्पोर्ट का रिस्क कम होने से छोटी अवधि में स्प्रेड में सुधार होगा।
ब्रोकरेज फर्म ने JSPL और JSW STEEL पर “Overweight” रेटिंग की राय दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने JSPL का टारगेट प्राइस 970 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति शेयर किया है जबकि JSW STEEL का टारगेट प्राइस 895 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति शेयर किया।
वहीं Tata Steel पर EQUAL-WEIGHT की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 135 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं SAIL पर Underweight की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 105 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।