Messi India Tour Scam : फुटबॉल की दुनिया के भगवान माने जाने वाले लियोनेल मेसी का भारत दौरा अपने पहले ही पड़ाव पर विवादों में घिर गया है। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारी उत्साह के साथ पहुंचे हजारों फैंस को उस वक्त गहरा धक्का लगा, जब उन्हें मेसी की एक झलक पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। गुस्से में आए फैंस ने आयोजकों पर ‘स्कैम’ और ‘फ्रॉड’ का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है।
महज 10 मिनट और सपना टूटा
स्टेडियम के बाहर और भीतर का नजारा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। फैंस का आरोप है कि जिस मेसी को देखने के लिए उन्होंने महीनों का वेतन खर्च कर दिया, वह मुश्किल से 10 मिनट के लिए सामने आए। दर्शकों का कहना है कि मेसी ने न तो कोई Football खेली, न कोई Free Kick लगाई और न ही कोई Penalty Shootout हुआ। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मेसी कम से कम बॉल को टच करेंगे, लेकिन वह आए, हाथ हिलाया और चले गए।
नेताओं और वीआईपी की दीवार
आम जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर तब पहुंच गया जब उन्होंने देखा कि मेसी को चारों तरफ से नेताओं, मंत्रियों और Corporate Officers ने घेर रखा है। हालात यह थे कि महंगे Ticket खरीदने वाले फैंस को मेसी दिखाई तक नहीं दे रहे थे। लोगों का कहना है कि पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट के लिए तीन सड़कें रिजर्व कर रखी थीं, जबकि आम दर्शक धक्के खा रहे थे। फैंस ने इसे पूरी तरह से एक ‘प्राइवेट इवेंट’ करार दिया है।
16 हजार का टिकट और एक महीने की सैलरी
नाराजगी की सबसे बड़ी वजह टिकटों की भारी-भरकम कीमतें और उसके बदले मिली सुविधाएं थीं। फैंस ने कैमरे पर अपने Tickets दिखाते हुए बताया कि उन्होंने 14,000, 15,000 और यहां तक कि 16,000 रुपये खर्च किए हैं। एक फैन ने बताया कि वह अपनी एक महीने की Salary खत्म करके यहां आया था। हैदराबाद से आए एक छात्र ने तो मेसी को देखने के लिए अपना Maths का College Exam तक छोड़ दिया, लेकिन उसे सिर्फ मायूसी हाथ लगी।
कुर्सियां चलीं, अस्पताल पहुंचे फैंस
Management इतना बकवास था कि स्टेडियम में अफरातफरी मच गई। गुस्से में लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। एक चश्मदीद ने बताया कि कुर्सियां फेंके जाने की वजह से उसके दोस्त को चोट लगी और उसे Hospital ले जाना पड़ा। दूर-दराज के इलाकों जैसे ‘बोर’ से दो दिन का सफर तय करके आए लोगों को सिर्फ Screen पर ही मेसी को देखना पड़ा, जिससे उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ।
जानें पूरा मामला
यह पूरा कार्यक्रम ‘द गोट इंडिया टूर 2025’ (The GOAT India Tour 2025) के तहत आयोजित किया गया था, जिसे सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव (A Satadru Dutta Initiative) द्वारा प्रमोट किया जा रहा था। आयोजन में हुई भारी अव्यवस्था और हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। शुरुआत में इसे एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा था, लेकिन खराब प्रबंधन ने इसे विवादों का केंद्र बना दिया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
फैंस ने 14 से 16 हजार रुपये के महंगे Tickets खरीदे, फिर भी मेसी को ठीक से देख नहीं पाए।
-
आरोप है कि मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए आए और नेताओं-अफसरों ने उन्हें घेरे रखा।
-
स्टेडियम में खराब Management के चलते कुर्सियां फेंकी गईं और कुछ फैंस घायल हो गए।
-
कई छात्र अपने Exams छोड़कर और लोग अपनी सैलरी खर्च करके दूर-दूर से आए थे।




