Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 के विजेता एमसी स्टेन, जो अब पूरे देश की जान बन चुके हैं. वो आये दिन कई रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दिनों जब एमसी लाइव आये थे, तो 225k दर्शक उनकी जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे. अपनी पॉपुलैरिटी में रैपर ने विराट कोहली और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. आज हम आपको बताएंगे कि बिग बॉस 16 जीतने के बाद एमसी स्टेन को सलमान खान. बूबा से क्या महंगी गिफ्ट्स मिलीं.
सलमान खान
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 स्टार सलमान खान एमसी स्टेन को काफी ज्यादा प्यार करते हैं. ऐसे में उन्होंने कथित तौर पर एमसी को 15 लाख रुपये का प्लेटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया.
रोहित शेट्टी
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के होस्ट रोहित शेट्टी ने कथित तौर पर एमसी स्टेन को 45 लाख रुपये की एक मिनी कूपर कार उपहार में दी.
बादशाह
रैपर बादशाह ने कथित तौर पर अपने जूनियर को 50 लाख रुपये का महंगा सोने का हार गिफ्ट किया.
बूबा
एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड शेख अनम उर्फबूबा ने कथित तौर पर उन्हें 45 लाख रुपये की स्पोर्ट्स बीएमडब्ल्यू बाइक गिफ्ट की थी.
साजिद खान
एमसी स्टेन के दोस्त और बिग बॉस 16 के पूर्व प्रतियोगी साजिद खान ने कथित तौर पर 3 लाख रुपये की हीरे की चेन उपहार में दी.
मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं एमसी
23 साल के एमसी स्टैन पुणे के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है. वो पुणे के बस्ती में रहते थे. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी का एलबम तड़ीपार और इंसान को काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया. एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी रैप म्यूजिक की ओर बढ़ने लगी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. उनके गाने लोगों को काफी पसन्द आते है.