चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ के सेक्टर-24 स्थित भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट को लेकर आज चंडीगढ़ प्रशासन और मेयर आमने-सामने हो गए। दरअसल, प्रशासनिक टीम बिल्डिंग वॉयलेशन पर लैब को सील करने पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने लैब के सभी डॉक्टर, टेक्निशियन और स्टाफ समेत मरीजों और उनके तीमारदारों को लैब से बाहर निकाल दिया। लैब को सील करने की खबर मिलते ही मेयर अनूप गुप्ता और भाजपा के सीनियर नेता रामबीर भट्टी समेत अन्य वहां आ पहुंचे।
मेयर अनूप गुप्ता और रामबीर भट्टी समेत चैरिटेबल ट्रस्ट लैब के डायरेक्टर समेत अन्य मेंबर्स प्रशासनिक टीम से बातचीत करने लगे। इस दौरान उनके बीच मामूली बहस भी हुई। लेकिन प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई कर लैब को सील कर दिया गया। लेकिन कार्रवाई नहीं रोकने पर मेयर अनूप गुप्ता समेत अन्य नेता और लैब स्टाफ मौके पर ही धरने पर बैठ गया। साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई का जमकर विरोध किया जाने लगा।
प्रशासनिक टीम को खोलनी पड़ी लैब
मामला गरमाता देख प्रशासनिक टीम को कार्रवाई अधर में रोक कर पीछे हटना पड़ा। विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होने और लोगों के एकजुट होने पर कार्रवाई करने पहुंची टीम को लैब दोबारा खोलनी पड़ी। इसके बाद लैब स्टाफ ने दोबारा काम शुरू किया। गौरतलब है कि यह लैब साल 1992 से संचालित है और ट्रस्ट से कई राजनीतिक व अन्य लोग सालों से जुड़े हैं। इस चैरिटेबल ट्रस्ट लैब में MRI, CT-SCAN, ECG और ब्लड टेस्ट समेत कई अन्य टेस्ट सरकारी लैब से भी कम कीमत पर किए जाते हैं।