BSP National Coordinator पद पर बड़ा बदलाव करते हुए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने आनंद कुमार (Anand Kumar) की जगह रणधीर बेनीवाल (Randhir Beniwal) को नियुक्त किया है। बुधवार को मायावती ने इस निर्णय की घोषणा की और बताया कि आनंद कुमार अब सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर कहा, “काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा और समर्पण के साथ कार्यरत BSP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया था, उन्होंने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा जताई, जिसका स्वागत किया गया है।”
अब रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
बसपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि आनंद कुमार (Anand Kumar) पहले की तरह ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President) पद पर बने रहेंगे और सीधे उनके दिशा-निर्देशन में काम करेंगे। वहीं, अब यूपी (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) निवासी रणधीर बेनीवाल (Randhir Beniwal) को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव के साथ रामजी गौतम (Ramji Gautam) और रणधीर बेनीवाल अब संयुक्त रूप से पार्टी के National Coordinator के रूप में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियां संभालेंगे।
रणधीर बेनीवाल कौन हैं?
रणधीर सिंह बेनीवाल सहारनपुर (Saharanpur, UP) के रहने वाले हैं और जाट समुदाय (Jat Community) से ताल्लुक रखते हैं। उनका राजनीतिक सफर बहुजन समाज पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़ा रहा है। बेनीवाल ने संगठनात्मक स्तर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं।
रणधीर बेनीवाल खासकर जाट बहुल (Jat-Dominated) इलाकों में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम करते रहे हैं। उन्हें BSP के जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच एक प्रभावशाली नेता माना जाता है, जो संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आकाश आनंद के पिता हैं आनंद कुमार
गौरतलब है कि हाल ही में मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Aakash Anand) को पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद, BSP की रणनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
मायावती ने पहले आनंद कुमार (Anand Kumar) और रामजी गौतम (Ramji Gautam) को BSP के नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया था। लेकिन अब आनंद कुमार केवल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President) के रूप में काम करेंगे और रणधीर बेनीवाल नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
BSP की इस रणनीतिक फेरबदल को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को नए सिरे से संगठित करने के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि रणधीर बेनीवाल अपने अनुभव और मेहनत से BSP को और मजबूत करेंगे।