Pakistani Link Maulana in Gujarat : गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) जिले में एक चौंकाने वाली कार्रवाई के तहत पुलिस ने पाकिस्तानी लिंक (Pakistani Link) से जुड़े मौलाना के मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया। यह मदरसा मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख (Maulana Mohammad Fazal Abdul Aziz Sheikh) द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौलाना के मोबाइल फोन की जांच के दौरान पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी वॉट्सऐप ग्रुप्स (WhatsApp Groups) का लिंक पाए जाने के बाद यह कठोर कदम उठाया।
डीएसपी पीआर राठौर (DSP P. R. Rathore) ने बताया कि एसडीएम (SDM) की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मदरसे की जमीन के कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं और न ही इसके निर्माण की कोई कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई थी। जब यह साफ हो गया कि मदरसा अवैध तरीके से बनाया गया है, तो प्रशासन ने तुरंत बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन किसी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।
यह कार्रवाई पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद तेज हुई जब गुजरात पुलिस ने अमरेली से एक संदिग्ध मौलाना को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि मौलाना के फोन में सात संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप्स थे, जिनमें पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) से जुड़े लोग शामिल थे।
पुलिस मौलाना से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका संपर्क पाकिस्तान में किन लोगों से था और क्या वह किसी आतंकी साजिश में शामिल था। मौलाना के खिलाफ धारी पुलिस स्टेशन (Dhari Police Station) में केस दर्ज कर लिया गया है। यह भी सामने आया कि मौलाना मूल रूप से अहमदाबाद (Ahmedabad) का निवासी है और अमरेली में आकर यह मदरसा चला रहा था।
यह कार्रवाई न सिर्फ आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सरकार की सख्ती को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि पाकिस्तानी लिंक वाले किसी भी संदिग्ध को अब बख्शा नहीं जाएगा। गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले ऐसे संस्थानों के खिलाफ अब कार्रवाई और तेज की जा सकती है।






