अबोहर (The News Air): नई आबादी के स्थानीय निवासी एवं तरबूज व्यवसायी पर आज सीतो रोड पर कुछ नकाबपोश लुटेरों ने हमला कर हजारों रुपये नकद लूट कर फरार हो गये। फिलाहल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपचाराधीन 25 वर्षीय पारस कुमार पुत्र विपन निवासी नई आबादी गली नंबर 10 ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे वह सीतो रोड से पैदल जा रहा था, तभी वहां खड़े तीन नकाबपोश युवकों ने उसे किरपान दिखा पैसे की मांग की। जब उसने मना किया तो उक्त हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ पर तलवार का वार होने से वह लहूलुहान हो गया और हमलावर उससे 25 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। एक राहगीर ने अन्य लोगों की मदद से उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।