मुंबई (The News Air): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 4 दिवसीय अमेरिका (America) दौरे पर है। पीएम मोदी बीते मंगलवार को भारत से रवाना हुए थे। 22 जून, गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ वेलकम भी किया। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने स्पीच भी दिया।
वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (American Singer Mary Millben) वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय राष्ट्रगान गाती नजर आ रही हैं। सिंगर ने बड़ी ही सुरीली आवाज में ‘जन-गण-मन’ गाया। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
यह भी पढ़ें
#WATCH | Award-winning international singer Mary Millben performs the National Anthem of India at the Ronald Reagan Building in Washington, DC pic.twitter.com/kBYkrnsu0N
— ANI (@ANI) June 23, 2023
मैरी मिलबेन ने राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम मोदी के पैर छूने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी। पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। वहीं मैरी मिलबेन ने जैसे ही राष्ट्रगान गाकर पूरा किया पीएम मोदी ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया।
American singer Mary Milliben, after singing India’s national anthem, touches Prime Minister Modi’s feet… Earlier Prime Minister of PNG, in a moving gesture, had bowed down in reverence. The world respects PM Modi’s powerful spiritual aura and rootedness in Indian values and… pic.twitter.com/qoA7ALLA3U
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 24, 2023
बता दें कि सिंगर मैरी मिलबेन इससे पहले पीएम मोदी से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मिली थीं। मैरी मिलबेन उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाया था।