Maruti Suzuki की ऑल्टो ने पार किया 45 लाख कस्टमर्स का आंकड़ा

0
Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार मेकर Maruti Suzuki की अफोर्डेबल कार Alto ने 45 लाख कस्टमर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे लॉन्च किए दो दशक से ज्यादा बीत चुके हैं। कंपनी ने कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से पिछले कुछ वर्षों में इसमें कई बदलाव किए हैं। इसके अभी Alto K10 वर्जन की बिक्री की जा रही है।

इसने 2004 में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार का तमगा हासिल किया था। यह फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ ही मेंटेनेंस के लिहाज से भी कम खर्च वाली है। Alto K10 का प्राइस 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.0 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है जो 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क देता है। इसे फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड AMT वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसका CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। इस बारे में मारूति सुजुकी के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Shashank Srivastava ने कहा, “पिछले दो दशकों में ऑल्टो ने हमारे कस्टमर्स के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाया है। हम 45 लाख कस्टमर्स की उपलब्धि हासिल कर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह कस्टमर्स के कंपनी पर भरोसे का प्रमाण है। ऑल्टो ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नए मापदंड तय किए हैं और देश की पसंदीदा कार के तौर पर इसका दबदबा है। हमें विश्वास है कि यह लाखों कस्टमर्स को खुश करना जारी रखेगी।”

हाल ही में कंपनी ने पांच डोर वाली Jimny की डिलीवरी शुरू की थी। इस वर्ष के ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था। इसका प्राइस 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसके लिए कंपनी को 30,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं। कंपनी के गुरूग्राम के प्लांट में Jimny की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इसकी बिक्री मारूति सुजुकी के Nexa आउटलेट्स के जरिए होगी। इसके लिए वेटिंग पीरियड छह से आठ महीने का है। कंपनी की इस ऑफ-रोडर को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इसमें 462 cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104.8 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉर्क जनरेट जेनरेट करता है। इसका फ्यूल टैंक 40 लीटर का है। यह फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फोर स्पीड AT के विकल्प के साथ है। मारूति ने Jimny में 22.86 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पुश स्टार्ट और स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, डिजिटल लॉक और टेकोमीटर दिए गए है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments