फतेहाबाद (The News Air) हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया शहर के वार्ड नं. 16 में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। सुबह लुधियाना से आए लड़की के मायके के लोगों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने दहेज के लिए बेटी की हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी परिजन फरार बताए जा रहे हैं। फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।मृतका की बहन और बुआ का रो-रो बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी 27 वर्षीय शीनम उर्फ सिमरन की शादी 28 अगस्त 2022 को रतिया के वार्ड 16 निवासी नितिन मोदी के साथ हुई थी। आज संगरूर से रतिया पहुंची शीनम की बहन मनीषा गोयल व जीजा अमित गोयल ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे उनके पास शीनम के ससुराल से फोन आया।
बेटी को फंदे पर लटका देख रो पड़े परिजन।
उन्हें बताया गया कि शीनम ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया है और वह फंदे पर लटकी हुई है। इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद वे रतिया पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था और ससुरालजन फरार थे। इसके बाद वे रतिया थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी।
मनीषा ने बताया कि 6 माह पहले ही शीनम की शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज कम देने की बात कहकर उसकी बहन को टॉर्चर किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि शीनम से फोन ले लिया गया था और उसको अपने परिवार से बात तक नहीं करने दी जाती थी।
घर के बाहर खड़े मृतका के मायके के लोग।
बात करने के लिए रात 9 से साढ़े 10 बजे तक का समय फिक्स था, क्योंकि तब उसका पति नितिन घर होता था। फोन का स्पीकर ऑन करके ही बात करवाई जाती थी, ताकि पता चलता रहे कि क्या – क्या बातें परिजनों से होती हैं। इसलिए वह अपनी आपबीती खुल कर नहीं बता पाती थी।
मनीषा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही शीनम ने फोन पर साढ़े 8 बजे उससे बात कर उसे बताया कि उसकी सास उसे बहुत टॉर्चर करती है। लोहड़ी के पर्व पर उसे सामान न देने पर भी परेशान किया गया। मनीषा के अनुसार शीनम ठंड के मौसम में भी गर्मी के कपड़ों में थी, जिस पर उसने गर्म कपड़े पहनने को कहा तो शीनम ने उसे बताया कि उसे सर्दी के लिए कपड़े नहीं ले के दिए जा रहे।
घर में छानबीन के लिए पहुंची पुलिस।
उसे मलाई खाने से रोका गया तो उसने 2 दिन तक रोटी नहीं खाई, इस पर भी उसकी किसी ने सुध नहीं ली। उन्होंने आरोप लगाया कि शीनम आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि ससुरालजनों के अनुसार महिला ने ऊपरी कमरे में आत्महत्या की है, जबकि शीनम अकसर उन्हें बताती थी कि उसकी सास उसे ऊपर नहीं जाने देती। जब भी वह सफाई के लिए ऊपर जाती है तो उसके पीछे सास भी जाती है।
मनीषा ने बताया कि शीनम को परिजनों से बात नहीं करने दी जाती थी तो वह अपनी व्यथा अपनी डायरी में लिखती थी और उन्हें इस बारे में बताया था कि जब भी वह परेशान होती है तो परेशानी और खीझ को डायरी में लिख देती है। लेकिन वह भी उसकी सास ने फाड़ डाली।
घटनास्थल पर छानबीन करते हुए पुलिस और उपस्थित लोग।
वहीं मृतका के जीजा संगरूर निवासी अमित ने बताया कि शीनम को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। शादी के बाद सोना कम देने की बात कही तो उसे 2 माह बाद ढाई तोला और दे दिया गया। महिला की बुआ ने बताया कि उनकी बेटी को ससुरालजन लगातार टॉर्चर कर रहे थे और नितिन अकसर कहता था कि तू सुंदर नहीं है, तुझे मारकर दोबारा शादी करूंगा। उन्हें लगता था कि वह मजाक करता होगा।
बुआ ने बताया कि 2 माह पहले टॉर्चर को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन इसी बीच शीनम की माता का देहांत हो गया तो शीनम को ससुराल भेज दिया गया था। पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है। शव को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। बताया गया है कि पुलिस ने उसके पति नितिन को हिरासत में ले लिया है।