लुधियाना (The News Air) लुधियाना में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता अपनी सास और पति के तानों (कमेंट्स) से तंग थी। इससे परेशान उसने ये कदम उठाया। मृतक महिला की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है। अमनदीप की 4 साल पहले जगजीत सिंह निवासी नारंगवाल के साथ शादी हुई थी।
पति शराब पीकर करता था मारपीट
मृतक महिला के भाई रविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा जगजीत सिंह और उसकी मां कमला उसकी बहन को तंग करते थे। जीजा जगजीत सिंह शराब पीकर अमनदीप से मारपीट करता था।
मामला सुलझाने की कई बार कोशिश की
कई बार उनकी बहन ने मायके आकर मारपीट के बारे में बताया। पति और सास उसे ताने देते थे कि उसके पिता ने बाहर एक अन्य महिला रखी हुई है। उन लोगों ने मामला सुलझाने की कई बार कोशिश भी की।
मारपीट के बारे में बताना किया बंद
कुछ महीनों से बहन ने उनसे मारपीट के बारे में बताना बंद कर दिया था। 2 जुलाई की शाम करीब 6.30 बजे उसके जीजा जगजीत और उसकी मां कमला घर पर मौजूद थी। उस दिन भी उसकी बहन के साथ घर पर झगड़ा किया गया। अमनदीप कौर ने परेशान होकर कोई जहरीली दवाई निगल ली। जिसके बाद कमला ने उन्हें फोन कर सूचित कर बताया कि उनकी बेटी ने कोई जहरीली वस्तु पी ली है।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान अमनदीप कौर की मौत हो गई। थाना जोधां की पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह और सास कमला के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।