Market outlook: निफ्टी 19700 के ऊपर हुआ बंद, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

0
Moneycontrol

Market outlook: बाजार आज 17 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आज 19700 के ऊपर की क्लोजिंग देने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529.03 अंक या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 66,589.93 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 147.00 अंक या 0.75 फीसदी बढ़ कर 19711.50 पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 2013 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1559 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वालों शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के नाम शामिल हैं, जबकि निफ्टी के लूजरों में हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के नाम शामिल हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

ऑटो को छोड़कर आज सारे सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। भारतीय रुपया भी आज 13 पैसे बढ़कर 82.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.17 के स्तर पर बंद हुआ था।

18 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज फॉलो-थ्रू खरीदारी का रुझान देखने को मिला। ये 147 अंक ऊपर बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी साइडवेज कोसोलीडेशन रेंज से बाहर निकल गया है और अब ये ट्रेंडिंग मूव दिखा रहा है। डेली मोमेंटम इंडीकेटर में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर है, ये तेज खरीदारी आने का संकेत है।

दैनिक बोलिंगर बैंड्स का भी विस्तार होना शुरू हो गया है। ये निफ्टी के रेंज में विस्तार आने का संकेत देता है। अब सभी पैमाने ये संकेत दे रहे हैं कि आगे बाजार में तेजी जारी रहेगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19830-19900 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि 19570-19550 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है।

बैंक निफ्टी के लिए आज का दिन खास रहा। क्योंकि अब यह डिसेंडिंग चैनल से बाहर निकल गया है जो यह दिखाता है कि इसका कंसोलीडेशन का दौर खत्म हो गया है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में इसमें तेज उछाल आने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी 46500 के स्तर पर जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 44700 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि आईटी सेक्टर, बड़े बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के दमदार प्रदर्शन के दम पर निफ्टी ने आज नया रिकॉर्ड हाई लगाय। डेली चार्ट निफ्टी कंसोलीडेशन के दौर से ब्रेकआउट देता दिखाता है। ये सकारात्मक बदलाव का संकेत है। आरएसआई भी बुलिश का क्रॉसओवर दे रहा है। ये बाजार में और तेजी आने का संकेत है। निफ्टी के लिए 19725-19750 के आसपास तत्काल प्रतिरोध दिख रहा है। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 19600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि 17 जुलाई को निफ्टी एक नया ऑल टाइम हाई लगाता दिखा। अंत में निफ्टी 0.75 फीसदी या 146.9 अंक बढ़कर 19711.45 पर बंद हुआ। एनएसई पर वॉल्यूम भी काफी हाई रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स में निफ्टी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली। अधिकांश यूरोपीय और कुछ एशियाई शेयरों में आज सोमवार को गिरावट आई। आंकड़ों से पता चला कि चीनी अर्थव्यवस्था उम्मीद से बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। इसके बावजूद चीन सरकार की तरफ से अभी तक किसी प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान न होने के बाजार अपना धैर्य खो रहे हैं। अब निफ्टी के लिए 19567-19800 ट्रेडिंग रेंज हो सकता है। निफ्टी में कुछ करेक्शन भी देखने को मिल सकता है। नियर टर्म में बैंकिंग सेक्टर और स्टॉक सुर्खियों में रह सकते हैं।

डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments