Ambala Bus Trolley Collision Latest News: हरियाणा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक बड़ा सड़क हादसा अंबाला में हुआ है। यहां नेशनल हाईवे-344 पर बस और ट्राले की भीषण टक्कर में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और पहचान करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। साथ ही पुलिस हादसे की जांच में भी जुट गई है।
शुक्रवार सुबह तड़के हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला में यह भयानक हादसा शुक्रवार सुबह तड़के हुआ। बस यूपी से आकर हिमाचल जा रही थी। लेकिन अंबाला के गांव कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के नजदीक बस हादसे का शिकार हो गई। बस और ट्राले में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही 8 लोग मौत की भेंट चढ़ गए।
मच गई चीख-पुकार
बतादें कि, इस भयंकर हादसे के साथ मौके पर चीख-पुकार मच गई। इधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया।