कई लोग 130 करोड़ की आबादी को बड़ा बोझ मानते हैं, लेकिन ये एक बहुत बड़ा बाजार है: अमित शाह

0
amit shah
amit shah

नई दिल्ली, 28 मार्च (The News Air) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में भारत एट 100 विषय पर आधारित एसोचैम के वार्षिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग 130 करोड़ की आबादी को एक बहुत बड़ा बोझ मानते हैं लेकिन ये एक बहुत बड़ा बाजार है।

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि पूरे भारत का विकास तभी हो सकता है जब पूरा भारत इसके लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि जब तक भारत का सर्वसमावेशी विकास नहीं होता है, हम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग विचारधाराओं से ऊपर उठकर और टीम इंडिया की कल्पना को चरितार्थ करते हुए पूरे देश को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया है और यही कारण है कि उनके नेतृत्व में पिछले 9 सालों में सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

अमित शाह ने कहा कि भारत ने 59 स्थानों पर जी-20 की बैठकें सभी राज्यों और यूटी में करके एक चेतना जागृत की है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने एकसाथ मिलकर चलने की अप्रोच ना अपनाई होती तो हम कभी भी कोरोना जैसी महामारी से लड़कर सफलता से बाहर नहीं निकल पाते। उन्होंने कहा कि दुनिया आज ये बात मानती है कि कोरोना का अगर किसी देश ने सबसे अच्छे तरीके से मुकाबला किया है तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने किया है। पीएम मोदी ने 9 सालों तक होल ऑफ गवर्नमेंट अप्रोच और टीम इंडिया की भावना के साथ देश का नेतृत्व किया है।

अमित शाह ने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से वर्ष 2022 में कुल 8840 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन्स देश में हुए हैं, जिसमें यूपीई की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है और इनका कुल मूल्य 126 लाख करोड़ रूपए है। शाह ने बताया कि भारत के 99 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंच चुकी है, भारतनेट से देश की 1.90 लाख पंचायतें जुड़ चुकी हैं और 6 लाख 998 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पिछले 6 सालों में किया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 में ब्रॉडबैंड कनेक्शन 6.1 करोड़ थे वो सितंबर 2022 में बढ़कर 82 करोड़ हो गए हैं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने 2 लक्ष्य रखे हैं। पहला 2047 तक भारत एक पूर्ण विकसित राष्ट्र हो और दूसरा भारतीय अर्थव्यवस्था को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाना और इन दोनों लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक मजबूत नींव डालने का काम 9 सालों में नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि 2022 में भारत का व्यापार वस्तुओं का कुल निर्यात 421 बिलियन डॉलर हुआ है, 83 बिलियन डॉलर का एफडीआई देश में आया है, 70 हजार से अधिक स्टार्ट-अप जिनमें से 116 यूनिकॉर्न हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments