Bhojpuri News: भोजपुरी के कलाकारों की पूरे देश में चर्चा होती है. कई ऐसे सितारे है, जिन्होंने हिन्दी की फिल्मों में भी काम किया है. मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन तक राजनीति में नाम कमा चुके है. इनके अलावा निरहुआ भी राजनीति में सक्रिय है. वहीं, पावर स्टार पवन सिंह की भी राजनीति में आने को लेकर खूब चर्चा हुई. उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने यहां तक कहा कि वह आरा से चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्हें बस एक मौके का इंतजार है.
पवन सिंह के राजनीति में आने की खूब हुई चर्चा
पवन सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी. साथ ही कहा था कि पीएम इंसान के रूप में उनके लिए भगवान है. अभिनेता ने यह भी बताया था कि देश का तेजी से विकास हो रहा है. बता दें कि स्टार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ तस्वीर भी सामने आई थी. दूसरी ओर कुछ लोगों ने तो खेसारी लाल यादव की भी राजनीति में आने की चर्चा की थी. लेकिन मीडिया के सवाल पर खेसारी लाल यादव ने साफ कह दिया कि ‘अगर हर कोई राजनीति ही करेगा तो फिर हीरो कौन रह जाएगा.’ एक्टर ने यह साफ कह दिया था कि उन्हें एक्टर ही रहने दिया जाए.
रवि किशन भाजपा से है सांसद
गोरतलब है कि मनोज तिवारी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. अभिनेता रवि किशन भोजपुरी और बॉलीवुड के अलावा साउथ में अपना जलवा बिखेर चुके है. यह बीजेपी से सांसद है. इनसे अलावा भोजपुरी की अभिनेत्री नगमा, साल 2004 में कांग्रेस में शामिल हुई थी. दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रखा था. हालांकि, बाद में इन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया था.