IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा. भारतीय टीम ने इस मैच में पहली पारी के आधार पर 200 से अधिक रनों की बढ़त हासिल करने के साथ मैच में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. इसी दौरान मैच के दूसरे दिन के खेल में एक ऐसा भी नजारा देखने को मिला जब स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और टॉड मर्फी भारतीय डग आउट में विराट कोहली से उनके बल्ले को लेकर बात कर रहे थे.
दरअसल दूसरे दिन जब लंच के बाद खेल शुरू होना था तो उस समय विराट कोहली मैदान में नीचे आकर टीम के डग आउट में बैठे हुए थे. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के साथ उस्मान ख्वाजा और टॉड मर्फी वहां पहुंच गए, जिसमें स्मिथ और ख्वाजा ने विराट से उनके बल्ले को लेकर बातचीत की. जिसमें विराट के बल्ले को हाथ में लेने के बाद उनके बीच में काफी देर तक बातचीत देखने को मिली. अब सोशल मीडिया पर इस बातचीत की तस्वीरें काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं.
हालांकि लंच के बाद जैसे ही दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ, विराट कोहली पहले ही ओवर में टॉड मर्फी की लेग साइड की तरफ जाती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में अपना विकेट 12 के निजी स्कोर पर गंवा बैठे. बता दें कि साल 2019 के बाद से कोहली के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है.
रोहित शर्मा ने शतक तो जडेजा और अक्षर ने खेली अर्धशतकीय पारियां
भारतीय टीम की पहली पारी को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंद से कमाल दिखाने के बाद जडेजा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 70 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी अपनी उपयोगिता को साबित करते हुए 84 रन बनाए. भारत की पहली पारी जहां 400 रनों पर सिमटी वहीं टीम ने 223 रनों की अहम बढ़त भी हासिल की.