नागपुर, 15 मार्च (The News Air) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने शुक्रवार को कहा कि अब अल्पसंख्यक समाज की संघ से नजदीकियां बढ़ी हैं। उनके अंदर का भ्रम और डर धीरे-धीरे कम हो रहा है। डॉ. वैद्य ने बताया कि अल्पसंख्यकों के बीच संघ भी अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है।
संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक का शुक्रवार को नागपुर के रेशिमबाग में शुभारंभ हुआ। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने इस बैठक का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. वैद्य ने बताया कि भारत में रहने वाले 140 करोड़ लोगों के पूर्वज, मातृभूमि और संस्कृति एक ही है। संघ ऐसा मानता है कि देश के सभी लोग हिंदू ही हैं। अल्पसंख्यक समाज के लोग संघ की शाखाओं में सक्रिय हैं। डॉ. वैद्य ने कहा कि संघ से नजदीकियों के चलते इन लोगों में फैलाया गया भ्रम और भय अब दूर हो रहा है।
संघ कार्य की जानकारी साझा करते हुए सह सरकार्यवाह डॉ. वैद्य ने बताया कि मौजूदा समय में देशभर में 73 हजार 117 दैनिक शाखाएं लग रही हैं, जबकि पिछले वर्ष 68 हजार के लगभग इनकी संख्या थी। शताब्दी वर्ष प्रारंभ होने से पहले तक पूरे देश में एक लाख शाखाएं प्रारंभ करने की योजना पर काम चल रहा है। शताब्दी वर्ष के दौरान समाज परिवर्तन के कार्य में स्वयंसेवक लगेंगे।
डॉ. वैद्य ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत को घर-घर बांटा गया। उस दौरान संघ एवं समविचारी संगठनों के 44 लाख 98 हजार कार्यकर्ता देश के 5,98,778 गांवों तक पहुंचे थे। 19 करोड़ 38 लाख परिवारों तक अक्षत पहुंचाया गया और 22 जनवरी को देशभर में 5 लाख 60 हजार स्थानों पर कार्यक्रम हुए।
संघ शिक्षा वर्ग के बदलाव के बारे में डॉ. वैद्य ने बताया कि प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण संघ शिक्षा वर्ग ही कहलाएगा, जो 20 दिनों की जगह 15 दिनों का होगा। उसके बाद द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण कार्यकर्ता विकास वर्ग-1 और तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण कार्यकर्ता विकास वर्ग-2 कहलाएगा। इसमें भी व्यावहारिक शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उससे पहले तीन दिनों का प्रारंभिक वर्ग होगा। उसके बाद सात दिनों का प्राथमिक वर्ग। इस बार कार्यकर्ता विकास वर्ग-2 नागपुर में 13 मई से 6 जून तक लगेगा।
सह सरकार्यवाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। देश में सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए ऐसी संघ की भावना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार एवं आलोक कुमार उपस्थित थे।