Manish Sisodia Fraud Call Punjab मामले में पंजाब (Punjab) की पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का पुराना मोबाइल नंबर दोबारा एक्टिवेट करवा कर लोगों से ठगी की। आरोपी ने खुद को सिसोदिया का निजी सहायक (PA) बताकर कई मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों से पैसे की मांग की।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जय कृष्ण भारद्वाज (Jai Krishna Bhardwaj) के रूप में हुई है, जो हरियाणा (Haryana) के धारूहेड़ा, रेवाड़ी (Dharuhera, Rewari) का निवासी है। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित साइबर ठगी का नेटवर्क है, जिसमें और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने एक मोबाइल कंपनी से सांठगांठ करके मनीष सिसोदिया के पुराने बंद नंबर को फिर से चालू करवाया और उसी नंबर से लोगों को कॉल कर ठगी शुरू की। आरोपी लोगों को कॉल कर खुद को सिसोदिया का पीए बताता और विभिन्न बहानों से पैसे मांगता था।
इस मामले में पुलिस को शुरुआत में शक तब हुआ जब कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को इस नंबर से कॉल आने लगे और पैसों की मांग की गई। कॉल की भाषा और संदिग्ध व्यवहार ने अधिकारियों को सतर्क कर दिया और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की तो आरोपी की लोकेशन हरियाणा में मिली और फिर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक यह आरोपी पहले भी CBI अधिकारी बनकर ठगी कर चुका है और उसके खिलाफ अन्य केस भी दर्ज हैं। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि उसने इससे पहले भी कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने और पॉलिटिकल कनेक्शन के झांसे में लेकर ठगा है।
इससे पहले मोहाली (Mohali) में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक युवक ने खुद को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पीए बताकर लोगों को झांसे में लिया था और पंजाब पुलिस (Punjab Police) में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की थी।
फिलहाल पटियाला पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और कितनी रकम वसूली गई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस साइबर फ्रॉड गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में होंगे।