दिड़बा/संगरूर (Dirba/Sangrur), 14 जनवरी (The News Air): पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने नगर पंचायत दिड़बा (Dirba) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनिंदर सिंह (Maninder Singh) और उपाध्यक्ष जसप्रीत कौर (Jaspreet Kaur) को बधाई देते हुए जनता की सेवा में ईमानदारी और समर्पण का आह्वान किया।
उपमंडल मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) के नेतृत्व में संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से दोनों पदाधिकारियों का चयन किया। इस कदम ने क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।
विकास योजनाओं का ऐलान: कम्युनिटी हॉल और इंडोर स्टेडियम बनेगा : कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ऐलान किया कि दिड़बा में जल्द ही 2.25 करोड़ रुपये की लागत से कम्युनिटी हॉल और खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। ये दोनों प्रोजेक्ट्स सामाजिक और खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विजन को ध्यान में रखते हुए पंजाब के हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का समग्र विकास कर रही है।
सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष : मनिंदर सिंह, जो आम आदमी पार्टी (AAP) के पुराने और सक्रिय युवा नेता हैं, ने अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला, जबकि जसप्रीत कौर ने उपाध्यक्ष का पद संभाला। कैबिनेट मंत्री ने इन दोनों नेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये पूरी टीम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति : इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही (Tapinder Singh Sohi), नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू (Pritam Singh Peetu), मार्केट कमेटी संगरूर के चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल (Avtar Singh Elwal), कार्यकारी अधिकारी चंद्र प्रकाश वधवा (Chander Prakash Wadhwa) और सभी पार्षद मौजूद रहे।
समग्र विकास पर जोर: कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस अवसर पर दिड़बा नगर पंचायत की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह टीम जनता की सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। जल्द शुरू होने वाली विकास परियोजनाएं क्षेत्र को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगी।