लखनऊ में मर्डर। लखनऊ में एक 32 साल के आदमी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी पति यहीं तक नहीं रूका, उसने मर्डर का अंजाम देने के बाद लाशों के साथ लगातार 3 दिन और 4 रात बिताई। हालांकि, जब 3 दिन के बाद लाशों से बदबू आने लगी तो वो परेशान होने लगा और सच्चाई का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राम लगन ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी ज्योति की हत्या अवैध संबंध के शक में कर दी। इसके अलावा उसने अपने दोनों बच्चों को दुपट्टे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बच्चों की उम्र मात्र 6 और 3 साल थी। उसने बच्चों की हत्या इसलिए कर दी कि कही वो पुलिस के सामने सच न बोल दें।
लखनऊ के बिजनौर इलाके के सरवन नगर इलाके में रहने वाले राम लगन की अपनी पत्नी से आए दिन बहस होती रहती थी। उसे शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं और जब वह फोन पर बात करती थी तो वह उसकी जासूसी करता था। उन दोनों की शादी को 7 साल हो गए थे। इसके बावजूद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। इस मामले पर पुलिस उपायुक्त टीएस सिंह ने कहा, 28 मार्च की रात को भी उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने उसे और बच्चों को मार डाला।