बिहार, 16 अक्टूबर (The News Air): बिहार के भागलपुर में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को दुनिया के पांच खतरनाक सांपों में से एक रसल वाइपर ने डस लिया. उसके बाद गुस्साए युवक ने जहरीले सांप का मुंह पकड़ लिया और उसे अस्पताल ले आया. युवक के हाथ में खतरनाक सांप देख अस्पताल में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. डॉक्टरों ने भी सांप को देखकर युवक का इलाज करने से मना कर दिया. बड़ी मुश्किल से सांप को बोरे में बंद किया गया, जिसके बाद युवक का इलाज शुरू हुआ.
युवक जिले के बरारी पंचायत के मीराचक का रहने वाला है. उसका नाम प्रकाश मंडल है. उसे मंगलवार की रात खतरनाक रसल वाइपर सांप ने डस लिया. इसके बाद वह सांप का मुंह पकड़ कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन इमरजेंसी विभाग में पहुंच गया. उसे अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में ले जाया गया. इस दौरान वह सांप को हाथ में ही पकड़कर इधर उधर घूमता रहा और फिर कुछ देर के बाद वह जमीन पर लेट गया.
रसल वाइपर पकड़ अस्पताल पहुंचा शख्स
अस्पताल में हुए इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रकाश मंडल अपने दाहिने हाथ में रसल वाइपर सांप पकडे हुए है. उसके बाएं हाथ में सांप ने डसा हुआ है. वह इलाज कराने के लिए अस्पताल में इधर-उधर टहल रहा है. वहां मौजूद डॉक्टर भी उनके करीब आने की हिम्मत नहीं दिखा रहे. प्रकाश मंडल के साथ आए शख्स उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुना जा सकता है कि डॉक्टर कह रहे हैं इलाज करना मुश्किल होगा, जब तक सांप को हटाया नहीं जाएगा. वहां मौजूद कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कहीं सांप हाथ से छूट न जाए.
बोरे में किया बंद, तब शुरू हुआ इलाज
रसल वाइपर ने प्रकाश मंडल को काटा तो वह तुरंत ही उसे दबोच लिया और जिंदा ही उसे अस्पताल लेकर पहुंच गया, जिस वजह से सांप को देखकर सभी लोग डरे सहमे थे.काफी मशक्कत के बाद नर्सिंग स्टाफ व मरीज के परिजनों ने सांप को किसी तरह हाथ से लेकर एक बोरे में बंद करवाया. फिर प्रकाश मंडल का इलाज शुरू किया गया. फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और वह अस्पताल में भर्ती है.
लगातार इलाके में निकल रहे सांप
भागलपुर में लगातार रसल वाइपर सांप लोगों के लिए दहशत बने हुए हैं. गंगा किनारे के इलाकों में लगातार सांपों को देखा जा रहा है. इन्होने किसी के घर में तो किसी हॉस्टल में अपना बसेरा बना लिया है. अब तक सैकड़ो सांपों को वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू किया जा चुका है. कुछ महीने पहले तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में मौजूद टंकी में एक साथ 42 रसल वाइपर सांप मिले थे, जिसे वन विभाग ने जमुई के जंगल में छोड़ दिया था.