मोगा (The News Air) पंजाब के मोगा शहर के बुक्कन वाला रोड पर शनिवार सुबह नशे में धुत एक युवती द्वारा अपने पुरुष साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करने का प्रयास किया गया। व्यक्ति ने हमलावरों से बचने के लिए गुरुद्वारे में शरण ली, लेकिन हमलावर गुरुद्वारे में भी घुस गए। वहां, लात मारकर कमरे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। सदस्यों द्वारा समझाकर युवती व उसके साथियों को वापस भेजा गया।

पथराव के बाद मौके पर घटना की जानकारी लेते पहुंचे पुलिस अधिकारी।
बाद में युवती द्वारा फोन कर अपने कुछ और साथियों को बुलाकर सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया। मौके पर पहुंचे 3 पुलिस मुलाजिम भी हमलावरों की गिनती ज्यादा होती देख वहां से चलते बने। उसके बाद काफी संख्या में पुलिस मुलाजिम वहां पहुंचे। उनके द्वारा नशे में धुत युवती समेत उसके कुछ साथियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पथराव के बाद मौके पर मौजूद लोग।
3 महीने पहले भी किया था हमला
गौरतलब है कि 3 महीने पहले भी युवती द्वारा अपने साथी मुलायम व अन्य लोगों के साथ मिलकर मोहल्ले के एक व्यक्ति पर हमला किया गया था। उस मामले में युवती और मुलायम समेत कई लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज हुआ था। उसी रंजिश में आज फिर से निरंजन सिंह शेरी पर हमला करने का प्रयास किया गया।
वहीं, पुलिस ने गुंडागर्दी कर रहे पुलिस मुलाजिम की गाड़ी जिसमें उसकी वर्दी समेत तेजधार हथियार बरामद हुए हैं। वह कब्जे में ले ली है। मुलायम फरार बताया जा रहा है।






