Punjab Weather : पंजाब में शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया। होशियारपुर में कार और पनबस की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ, जब हिमाचल से आ रही कार लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी। इसी दौरान दसूहा की ओर से आ रही पनबस ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
धुंध बनी हादसे की बड़ी वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी बेहद कम थी। बस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटती हुई ले गई और फिर पास की झुग्गियों पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।
पुलिस मौके पर, ट्रैफिक बहाल
हादसे की सूचना मिलते ही थाना हरियाणा के SHO किरन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त बस और कार को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे सभी मृतक
मृतक हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रहने वाले थे। इनमें चलेट गांव के सुखविंदर सिंह, सुशील कुमार, ब्रिज कुमार और अरुण कुमार शामिल हैं। घायल युवक अमित कुमार है। चारों अपने भतीजे को विदेश भेजने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे। बताया गया कि भतीजे को दुबई जाना था। मृतकों में एक सेना से रिटायर्ड था, जो ड्राइविंग करता था, जबकि बाकी तीन खेतीबाड़ी से जुड़े थे।
पंजाब-चंडीगढ़ में ठंड का कहर
हादसे के साथ-साथ मौसम ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पंजाब और चंडीगढ़ में पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) चंडीगढ़ के मुताबिक आज और कल ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। शीतलहर और घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे
IMD के अनुसार, पंजाब के 10 जिलों में घना कोहरा, 5 जिलों में शीतलहर और 6 जिलों में कोल्ड डे रहने की संभावना है। जालंधर और अमृतसर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई।
तापमान गिरा, रातें ज्यादा ठंडी
पंजाब और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री से 7.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। बठिंडा में सबसे कम 4.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। दिन का अधिकतम तापमान 11 से 18 डिग्री के बीच रहा। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अब तक ठंड पिछले वर्षों की तुलना में कम रही है, लेकिन मौजूदा हालात में कोल्ड वेव का असर साफ दिख रहा है।
आम लोगों पर असर
घने कोहरे और ठंड ने सड़क हादसों का खतरा बढ़ा दिया है। सुबह और रात के समय सफर करने वालों के लिए हालात ज्यादा जोखिम भरे हो गए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और किसानों को भी कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ रहा है।
जानें पूरा मामला
पंजाब में एक ओर घना कोहरा और शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है, वहीं इसी धुंध के कारण होशियारपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
होशियारपुर में पनबस-कार टक्कर में 4 लोगों की मौत
-
हादसे के वक्त घना कोहरा और कम विजिबिलिटी
-
मृतक अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे
-
पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर और कोहरे का यलो अलर्ट
-
न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक गिरा








