नई दिल्ली/पुणे (The News Air). जहां एक तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कुछ दिनों से BJP और शरद पवार (Sharad Pawar) की NCP के बीच नजदीकी और दूरी दोनों देखने को मिली है। वहीं अजित पवार गुट ने अब जहां BJP से सीधे-सीधे हाथ मिला लिया है। वहीं शरद पवार गुट ने विरोधियों के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है।
इन सब के बीच अब जल्द ही PM मोदी, शरद और अजित पवार तीनों एक साथ एक ही मंच पर नजर आने को हैं। जी हां, PM मोदी को आगामी 1 अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं इस कार्यक्रम में आयोजकों ने शरद पवार को चीफ गेस्ट के रूप में इन्विटेशन भेजा है, जबकि उनके भतीजे और मौजूदा डिप्टी CM अजीत पवार गेस्ट की लिस्ट में शामिल हैं ही। इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी इस अतिमहत्वपूर्ण गेस्ट लिस्ट में हैं।
गौरतलब है कई अजित पवार और NCP के आठ विधायक बीते 2 जुलाई को शिवसेना-BJP सरकार में शामिल हुए थे। वहीं अजित पवार ने शामिल होने के तुरंत बाद तुरंत डिप्टी CM पद की शपथ ली थी।






