महाराष्ट्र: जैसा कि हम सब जानते है पिछले तीन दिन पहले शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने अचानक एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। उसके बाद पार्टी में कई तरह का ड्रामा देखने को मिला। बता दें कि शरद पवार के इस फैसले से एनसीपी के कई बड़े नेता खफा थे। पार्टी के बड़े नेताओं ने जोर देकर कहा था कि विधानसभा चुनाव तक भी पवार को अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए। अंत में, शरद पवार अनुरोध पर सहमत हुए और एनसीपी अध्यक्ष के रूप में जारी रहने का फैसला किया। अब ऐसे में इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के नेता अपनी राय दे रहे है। आइए जानते है शरद पवार के इस्तीफे को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने क्या कहा है…
संजय राउत ने कहा…
जी हां इस चर्चित मुद्दे पर अब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। क्या शरद पवार के इस्तीफे को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा सकता है? ऐसा सवाल राउत से पूछा गया था। उसी का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा है कि पवार के साथ जो हुआ उसे शक्ति प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता। पवार का इस्तीफा देना भावनात्मक फैसला था। पवार एनसीपी की पहचान हैं। सभी विपक्ष को पवार की जरूरत है। संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने के फैसले से हम खुश हैं।
उद्धव ठाकरे के दौरे पर प्रतिक्रिया
गौरतलब हो कि इस बीच उद्धव ठाकरे के बारसू दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने नितेश राणे पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे आज बारसू दौरे पर हैं। लेकिन फडणवीस ने बारसू नहीं आने की धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने की बात कही है। वहीं राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे आज बारसू जाएंगे और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे।