दरअसल इस ट्वीट के अनुसार NCP नेता और राज्य के नेता विपक्ष अजीत पवार जल्द ही NCP छोड़कर BJP में शामिल होंगे। दमानिया ने ट्वीट किया कि, आज काम के सिलसिले में मंत्रालय पहुंचा था। वहां एक शख्स ने मुझे रोका और एक दिलचस्प जानकारी दी। उनके मुताबिक MVA से 15 विधायक बाहर हो जाएंगे और अजित पवार भी BJP के साथ चले जाएंगे।।। बहुत जल्द। अंजलि दमानिया ने कहा कि, देखते हैं… गौरतलब है इससे पहले बीते हफ्ते अजित पवार अचानक ही ‘अनरीचेबल’ हो गए थे।
BJP को चाहिए बैकअप
वहीं मामले पर दमानिया ने साफ़ किया कि, वर्तमान में राज्य में गंदी राजनीति चल रही है। मैंने समाचार सूत्र जोड़कर अपनी भविष्यवाणी की थी। वहीं एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि 16 विधायकों को निष्कासित कर दिया जाएगा। ऐसे में अब BJP को बैकअप चाहिए। तो अजीत दादा ऐसे में उनकी मदद कर सकते हैं। इसलिए मैंने यह ट्वीट किया है।
गुल खिलाएगी चाचा-भतीजे की जोड़ी
गौरतलब है कि, एक ओर जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP के मुखिया ने गौतम अडाणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी पर भरोसा जताते हुए संसदीय कमेटी की मांग को खारिज कर दिया था तो वहीं उनके भतीजे अजित पवार ने EVM के मुद्दे पर विपक्ष को आंख दिखाई। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में चाचा और भतीजे की जोड़ी एक बार फिर कोई नया राजनीतिक गुल खिला सकती है। तो वहीं बीते दिनों एक कार्यक्रम में CM शिंदे ने राष्ट्रीय विपक्ष को सलाह दी कि वह ‘पवार पर ध्यान दें।’