महाराष्ट्र, 29 अक्टूबर (The News Air): महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो और कैंडिडेट का ऐलान किया है। पार्टी ने मोर्शी सीटसे देवेंद्र महादेराव भुयार और भोर सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को उम्मीदवार बनाया है। अजित पवार खुद बारामती से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके चाचा शरद पवार ने बारामती से युगेंद्र पवार को उतारा है। युगेंद्र पवार अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। उन्होंने 28 अक्तूबर को अपना नामांकन भी दाखिल किया था।