शहडोल, 12 मार्च (The News Air): मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
पपौंध थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय सिद्ध बाबा टीले के पास कल देर रात दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में एक बाइक सवार उमेश सिंह (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शेष तीन घायलों को ब्योहारी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ इलाज के दौरान आज सुबह विकास केवट (18) ने भी दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई है।