Madhya Pradesh News : 45 हजार रुपये कमाने वाला रिटायर स्टोर कीपर निकला करोड़पति

0
Madhya Pradesh News

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर काली कमाई करने वाले एक शख्स का पर्दाफाश किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकायुक्त भोपाल की टीम ने मंगलवार तड़के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर छापा मारा है। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक निकला।

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड स्टोर कीपर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। फिर अब इसी शिकायत के चलते उसके भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर और अलग-अलग सम्पत्तियों पर छापामार कार्रवाई की गई। पता चला कि रिटायर्ड स्टोर कीपर तो 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक है।

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि ‘अशफाक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ था।  उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति45 हजार की सैलेरी अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। फिलहाल इस मामले से सनसनी मची हुई है।

अब तक हुए इस कार्रवाही में परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है और लगभग 50 से अधिक अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी तक की जांच में आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं। जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही।” इसके लिए आगे की जांच जारी है।

लोकायुक्त एसपी के मुताबिक, जब अशफाक अली स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ था तब उसकी तनख्वाह करीब 45 हजार रुपए थी लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वो उसकी आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं। लटेरी में आरोपी का 14000 स्क्वायर फीट का एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मिला है।

इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा लटेरी में ही एक तीन मंजिला इमारत भी मिली है जिसमें स्कूल संचालित हो रहा है। ऐसे में अब आपको बता दें कि रेड के दौरान घर से करीब 46 लाख रुपये के गहने और सोना-चांदी के साथ करीब 20 लाख रुपये कैश भी मिला है। कैश घर के अंदर एक बैग में था जिसे गिनने के लिए मशीन भी लानी पड़ी। भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मकान पर जब छापा मारा तो मकान का आलीशान इंटीरियर देख कर लोकायुक्त टीम भी दंग रह गई। यहां मॉड्यूलर किचन, लाखों रुपये की कीमत का झूमर, फ्रिज और टीवी के अलावा महंगे सोफे और शोकेस भी था। यी में अब हर किसी के मन में यही सवाल उठता है कि 45 हजार की सैलरी मिलने वाले इस शख्स के पास इतना पैसा और संपत्ति आई कैसे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments