Lucknow Jail Threat : उत्तर प्रदेश की लखनऊ जेल से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बंद 3700 करोड़ रुपये के एक शातिर साइबर ठग ने जेल के अंदर से ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जज को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भेज दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस काम के लिए उसने एक पुलिस कॉन्स्टेबल के फोन का इस्तेमाल किया।
पुलिस जांच में इस सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है। आरोपी अनुभव मित्तल ने यह धमकी किसी जज को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि अपने ही एक साथी कैदी को फंसाने के लिए भेजी थी।
सिपाही के फोन से रची साजिश
जांच में सामने आया कि 4 नवंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान अनुभव मित्तल ने पुलिस लाइंस में तैनात कॉन्स्टेबल अजय कुमार से उसका फोन मांगा था। उसने बहाना बनाया कि उसे अपने केस का स्टेटस चेक करना है। फोन हाथ में आते ही उसने गुपचुप तरीके से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और जज को धमकी भरा मेल टाइप कर दिया।
टाइमर सेट कर फंसाया साथी को
शातिर दिमाग अनुभव ने ईमेल को तुरंत भेजने के बजाय उस पर ‘टाइमर’ सेट कर दिया, ताकि वह अगले दिन (5 नवंबर) ऑटोमैटिकली सेंड हो जाए। 5 नवंबर की सुबह जैसे ही वह मेल जज के पास पहुंचा, हड़कंप मच गया।
जांच में खुलासा हुआ कि मित्तल ने यह सब अपने पुराने दुश्मन और साथी कैदी आनंदेश्वर अग्रहरि को फंसाने के लिए किया था, जो एक मर्डर केस में जेल में बंद है।
कौन है अनुभव मित्तल?
अनुभव मित्तल वही शख्स है, जिस पर 2017 में फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम के जरिए 7 लाख निवेशकों से 3700 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा था। STF ने उसे गिरफ्तार किया था और उस पर 324 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी और पिता भी जेल में हैं।
सिपाही पर भी केस दर्ज
पूछताछ में कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने बताया कि उसे अंदाजा भी नहीं था कि उसके फोन का ऐसा गलत इस्तेमाल होगा। फिलहाल, अनुभव मित्तल और कॉन्स्टेबल दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच रही है कि जेल के अंदर उसे ऐसी सुविधाएं कैसे मिल रही थीं।
मुख्य बातें (Key Points):
- लखनऊ जेल में बंद 3700 करोड़ के ठग अनुभव मित्तल ने जज को धमकी भरा ईमेल भेजा।
- उसने पेशी के दौरान धोखे से पुलिस कॉन्स्टेबल के फोन का इस्तेमाल किया।
- यह साजिश उसने अपने दुश्मन साथी कैदी आनंदेश्वर को फंसाने के लिए रची थी।
- पुलिस ने आरोपी मित्तल और लापरवाही के लिए कॉन्स्टेबल पर केस दर्ज किया है।






